भारत में भी इस्रायल के अनुसार प्रत्येक युवक को सेना का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होना चाहिए ! – केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर
नई देहली – इस्रायल एक ऐसा देश है, जहां किसान से अधिकारी प्रत्येक युवक को सेना का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य रहता है । यदि भारत ऐसा करे, तो युवकों में राष्ट्रप्रेम अधिक उभरकर आएगा । इससे आतंकवाद तथा जातिवाद के विषय में युवकों का दिशाभ्रम भी दूर हो जाएगा । अतः केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने यह प्रश्न किया कि किसी देश की अच्छी बात अपनाने में क्या अडचन है ?’
देश में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान आयोजित किया जा रहा है । कुछ लोगों द्वारा उसका विरोध भी व्यक्त हो रहा है । इस बात पर कौशल किशोर ने कहा कि तिरंगा का विरोध करनेवाले राष्ट्रप्रेमी नहीं हो सकते । इससे पूर्व राष्ट्रगीत ‘जन गण मन’ तथा राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम्’ का भी विरोध प्रदर्शित हुआ है । जनता को इसकी जानकारी है और वह इस विषय में सतर्क है ।
संपादकीय भूमिकाराष्ट्रप्रेमी जनता की भी यह इच्छा है कि केंद्रीय राज्यमंत्री को अपनी सरकार के सामने यह विचार प्रस्तुत कर निर्णय अपनाना चाहिए ! |