स्वतंत्रा के स्मृतिदिन के उपलक्ष्य में राष्ट्रहित के लिए समर्पित होकर कार्य करें !
हिन्दु जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश शिंदे का आवाहन
मुंबई – हिन्दु जनजागृति समिति की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हार्दिक शुभकामनाएं ! भारतमाता की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले क्रांतिकारक और राष्ट्रभक्तों का आज स्मृतिदिन है । उनकी स्मृति हम न भूलें ।
बंटवारे के समय हिन्दुओं और भारतीयों ने असंख्य कष्ट सहन किए । उनके कारण ही भारत आज संपूर्ण विश्व में नए रूप में आ रहा है । स्वतंत्रतादिवस के उपलक्ष्य में हम सभी शपथ लें कि, भारत की स्वतंत्रता और अखंडता बनाए रखेंगे । राष्ट्र और समाज के हित के लिए कार्य करना, यह हमारा कर्तव्य है । स्वतंत्रता के स्मृतिदिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रहित के लिए समर्पित होकर कार्य करें, ऐसा आवाहन हिन्दु जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश शिंदे ने किया है ।