‘हर घर तिरंगा’ अभियान को देशभर में अभूतपूर्व समर्थन !

नई दिल्ली – भारत की स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार की ओर से १३ से १५ अगस्त के समय ‘हर घर तिरंगा’ इस अभियान का प्रारंभ किया गया है । इसे देशभर के करोडों नागरिकों की ओर से अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है । देश के शहरों और गांवों में सभी ओर घरों पर तिरंगा ध्वज लगा दिख रहा है । अनेक स्थानों पर फेरियां निकाली जा रही हैं । केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ऐसी ही एक फेरी में सहभागी हुए थे । भाजपा अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा ने मेरठ में तिरंगा ध्वज फहराया । विविध राज्यों में वहां के मंत्री, सरकारी अधिकारी, सामान्य नागरिक इस उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों में उत्साह से सहभागी हो रहे हैं ।

चंडीगढ विश्वविद्यालय ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

चंडीगढ विश्वविद्यालय ने फहराये जाने वाले राष्ट्रध्वज के आकार में विश्व की सबसे बडी, अर्थात ५ सहस्र ८८५ लोगों की मानव श्रंखला बनाकर विश्व रिकॉर्ड प्रविष्ट कराया । इस अवसर पर चंडीगढ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी, चंडीगढ विश्वविद्यालय के कुलपति सतनाम सिंह संधू आदि मान्यवर उपस्थित थे ।