सेलम (तमिलनाडु) शहर के श्री वेणुगोपाल कृष्णस्वामी मंदिर की भूमि पर से अतिक्रमण हटाएं ! – मद्रास उच्च न्यायालय
चेन्नई (तमिलनाडु) – सेलम में श्री वेणुगोपाल कृष्णस्वामी मंदिर की भूमि पर हुआ अतिक्रमण हटाने का आदेश मद्रास उच्च न्यायालय ने तहसीलदाराें को दिया । सालेम में कन्ननकुरिची में ए राधाकृष्णन् मंदिर की मालमत्ता पर अतिक्रमण के विरोध में याचिका प्रविष्ट की गई थी ।
Madras HC directs Tahsildar to remove encroachments on temple land in Chennaihttps://t.co/gQ9Wp2W6Ud
— Express Chennai (@ie_chennai) August 10, 2022
इस याचिका पर सुनवाई के समय न्यायालय ने यह आदेश दिया । इसके साथ ही तहसीलदार को भी संबंधित भूमि का सर्वेक्षण कर, उसका ब्योरा २ माह में प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है ।