विनियोग क्षेत्र के तज्ञ राकेश झुनझुनवाला का निधन
मुंबई – विनियोग क्षेत्र के तज्ञ तथा ‘शेयर बाजार के राजा’ के रूप में पहचाने जानेवाले राकेश झुनझुनवाला (आयु ६२ वर्ष) का १४ अगस्त को निधन हो गया । मुंबई के ब्रीच कैंडी चिकित्सालय में उन्होंने अंतिम सांस ली । सुबह ६.४५ को उन्हें चिकित्सालय में भरती किया गया था । जांच के पश्चात आधुनिक वैद्य ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । कुछ दिन पूर्व ही उन्होंने ‘अकासा’ विमान परिवहन की सेवा आरंभ की थी ।
Rakesh Jhunjhunwala death updates | Ace investor to be cremated shortly https://t.co/3Qh1vcps9N
— Hindustan Times (@HindustanTimes) August 14, 2022
वर्ष १९८५ में भारतीय शेयर बाजार में उन्होंने केवल ५ सहस्र रुपए का निवेश करके कार्यकाल आरंभ किया था । ‘सर्वसाधारण लोगों को शेयर बाजार में निवेश कर सधन होना संभव है’, यह सपना उन्होंने भारतीय निवेशकों को बताया । ‘फोर्ब्स’ प्रतिष्ठान की सूची के अनुसार उनकी संपत्ति ५.५ बिलियन डॉलर्स है ।