योगी देवनाथ को धर्मांधों की ओर से दी गई सिर काटने की धमकी
शाहरुख खान के आनेवाले चित्रपट ‘पठान’ का बहिष्कार करने का आवाहन करने का प्रकरण
कर्णावती (गुजरात) – ‘सलीम अली’ इस ट्विटर खाते से गुजरात हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष योगी देवनाथ को सामाजिक माध्यमों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है । इस पर पोस्ट किए एक चित्र में एक व्यक्ति के हाथ में योगी देवनाथ का कटा हुआ सिर और दूसरे हाथ में बंदूक दिखाई गई है । पुलिस के पास इस प्रकरण की शिकायत प्रविष्ट की गई है । वर्तमान में यह पोस्ट डिलीट किये जाने का, साथ ही यह खाता बंद हुआ है, ऐसा प्रतीत हो रहा है । सामाजिक माध्यमों द्वारा योगी देवनाथ को सुरक्षा प्रदान किए जाने सहित आरोपी की तत्काल बंदी बनाए जाने की मांग की गई है ।
शाहरुख़ खान की फिल्म पठान का विरोध करने पर गुजरात के संत योगी देवनाथ को सलीम अली ने दी 'सिर तन से जुदा' करने की धमकी।https://t.co/B2bAZn8mgf
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) August 13, 2022
योगी देवनाथ ने अभिनेता शाहरुख खान के आगामी चित्रपट ‘पठान’ का बहिष्कार करने का आवाहन किया था । इसी के विरोध में योगी देवनाथ को यह धमकी दी गई । सलीम अली खाते पर शाहरुख खान और उसके लडके आर्यन खान के छायाचित्र रखे गए थे ।