भारत में, ‘वी.एल.सी. मीडिया प्लेयर’ चीनी कंप्यूटर सिस्टम पर लगा प्रतिबंध !
मुंबई – भारत में चित्रपट (वीडियो) देखने के लिए भारी मात्रा में उपयोग किए जानेवाले ‘वी.एल.सी.मीडिया प्लेयर’ नामक चीनी कंप्यूटर प्रणाली पर प्रतिबंध लगा दिया गया है । यद्यपि भारत सरकार तथा ‘वी.एल.सी’ आस्थापन द्वारा अब तक कोई आधिकृत घोषणा नहीं की गई है, फिर भी, ‘मीडियानेम’ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘वी.एल.सी. मीडिया प्लेयर’पर २ महीने पूर्व प्रतिबंध लगा दिया गया है ।
इससे पूर्व भी भारत सरकार ने ‘टिकटॉक’, ‘पब्जी मोबाईल गेम’ तथा ‘हैलो’ जैसे चीनी एप पर प्रतिबंध लगाया है । ये प्रणाली चीन को उपयोगकर्ताओं की जानकारी देती थीं, इसलिए राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से यह कार्रवाई की गई थी ।
VLC Media Player banned in India, website and VLC download link blocked https://t.co/PxKhe7AOYb
— IndiaTodayTech (@IndiaTodayTech) August 12, 2022