दिल्ली एनसीआर में नागपंचमी एवं रक्षाबंधन विषय पर ‘ऑनलाइन’ प्रवचन एवं रक्षाबंधन अभियान
दिल्ली – यहां के एनसीआर में श्रावण मास के उपलक्ष्य में ‘ऑनलाइन’ प्रवचन का आयोजन किया गया । गाजियाबाद से श्रीमती नीतू मलिक ने श्रावण मास व नागपंचमी के विषय में जिज्ञासुओं को अवगत कराया ।
गाजियाबाद से श्रीमती रश्मि कौशिक ने जिज्ञासुओं को रक्षाबंधन एवं श्रावण पूर्णिमा में विषय में जानकारी दी । श्रावण पूर्णिमा पर समुद्र देवता के चरणों में की जानेवाली प्रार्थना भी बताई । इस सत्संग का सूत्रसंचालन देहली से श्रीमती रितिका मित्तल ने किया । इस सत्संग का लाभ अनेक
जिज्ञासुओं ने लिया ।
राष्ट्र-धर्म प्रेमियों को राखी बांधना
दिल्ली – यहां पर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से सी. आर. पार्क के पुलिस स्टेशन के एसएचओ रितेश शर्मा तथा उनके सहयोगी को रक्षाबंधन निमित्त राखी बांधी ।
साथ ही माननीय पार्षद श्रीमान सुभाष बडाना को तथा उनके सहयोगी श्रीमान चंद्र प्रकाश कालरा को राखी बांधकर समाज, धर्म, राष्ट्र रक्षा के लिए शक्ति प्राप्त हो यह प्रार्थना की । इस अभियान में समिति की श्रीमती टुपुर भट्टाचार्य, श्रीमती मंजुला कपूर एवं श्रीमती निधि सेठ ने सहभाग लिया ।