दिल्ली एवं हरियाणा में संत कृपा प्रतिष्ठान की ओर से वृक्षारोपण अभियान !
फरीदाबाद (हरियाणा) – यहां संतकृपा प्रतिष्ठान की ओर से वृक्षारोपण का अभियान आयोजित किया गया । वातावरण में बढते प्रदूषण को नियंत्रण में रखने और स्वच्छ वायु प्रदान करने के उद्देश्य से वृक्षारोपण आवश्यक है । इस उद्देश्य से वृक्षारोपण किया गया ।
गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल, सेक्टर २८, में भी वृक्षारोपण किया गया । इस उपक्रम में स्कूल के २५ बच्चे, अध्यापिका और प्रधानाचार्य श्रीमती रमा रानी भी उपस्थित रहे ।
फरीदाबाद (हरियाणा) – यहां के सेक्टर २९ हुडा मार्केट के पासवाले पार्क में वृक्षारोपण किया गया । इसमें रेसिडन्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर २९ के सदस्य भी सहभागी हुए । इनके महासचिव श्री. सुबोध नागपाल ने संस्था के इस उपक्रम की सराहना की ।
दिल्ली – यहां के मंदाकिनी एन्क्लेव, अलकनंदा में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया । इस उपक्रम के अंतर्गत नीम, आम, नींबू, अनार, पपीता इत्यादि २१ पौधे लगाए गए । इस कार्यक्रम में मंदाकिनी एन्क्लेव रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अधिकारी उपस्थित थे । सभी ने सनातन संस्था के इस कार्य की सराहना की ।