देहली में २ सहस्र जीवित कारतूसों के साथ ६ लोग बंदी
नई देहली – देहली पुलिस ने गोलाबारूद की चोरी करनेवाले समूह को बंदी बनाकर उनसे २ सहस्र जीवित कारतूस अधिकार में लिए । इस संदर्भ में ६ लोगों को बंदी बनाया है । आनंद विहार क्षेत्र में दो थैलियों के साथ ये कारतूस अधिकार में लिए गए । आगे की जांच में स्पष्ट होगा कि कारतूस कहां भेजे जानेवाले थे ? तथा उनका उपयोग कहां होनेवाला था ?’
Delhi: Ammunition smuggling syndicate busted days before independence day celebrations, 2000 live cartridges recoveredhttps://t.co/9TpjUyoXEN
— OpIndia.com (@OpIndia_com) August 12, 2022