खंडवा (मध्य प्रदेश) में मोहरम के जुलूस में पुलिस की उपस्थिति में ‘सर तन से जुदा’ की घोषणा !
(सर तन से जुदा का अर्थ है शीश को शरीर से अलग करना)
खंडवा (मध्य प्रदेश) – यहां मोहरम के जुलूस में पुलिस की उपस्थिति में ही ‘सर तन से जुदा’ की घोषणा दिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया द्वारा प्रसारित हो रहा है । यह घटना १० अगस्त की रात की है । पुलिस इस प्रकरण की जांच कर घोषणा देनेवालों को ढूंढ रही है ।
शहर के जलेबी चौक से विसर्जन जुलूस निकाला गया । मोहरम ताजियां विसर्जित की जा रही थीं । इस जुलूस में कुछ युवक ‘गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा, सर तन से जुदा’ (जो मुहम्मद पैगंबर का अपमान करेगा, उसका शीश तन से अलग होगा,’ यही एक दंड मिलेगा) ऐसी घोषणा देते हुए दिखाई दिए । जिस समय ये घोषणा दी जा रही थी, उस समय पुलिस भी घटना स्थल पर उपस्थित थी ।
संपादकीय भूमिका
|