‘पूजा-पाठ से मलेरिया का प्रसार होता है, दंगे होते हैं !’
|
मुंबई – अभिनेता आमिर खान का अभी ही प्रदर्शित चलचित्र ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान का ऎसा संवाद की ‘पूजा करने से मलेरिया का प्रसार होता है और दंगे होते हैं’। इसका भाजपा के युवा मोर्चा के सदस्य शिखर बख्शी ने विरोध किया है ।
Horrible acting and much worse messaging in #LaalSinghChaddha #LalSinghChaddha pic.twitter.com/PhLzxiO6tG
— Bhartiya (@JaipurBJP) August 11, 2022
शिखर बख्शी ने ट्वीट किया, “चलचित्र के एक दृश्य में एक पाकिस्तानी सैनिक, आमिर खान (जो एक भारतीय सिख सैनिक की भूमिका निभाता है) से पूछता है, ‘मैं रोज प्रार्थना करता हूं, आप पूजा क्यों नहीं करते ?’ इसके उत्तर में आमिर खान कहता है ´ ‘पूजा पाठ करने से मलेरिया का प्रसार होता है और दंगे होते हैं’ । इस संवाद ने सिखों एवं हिन्दुऒ की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है । मैं अभी भी नहीं जानता कि विश्व भर के सिखों ने अभी तक इसका विरोध क्यों नहीं किया ? क्योंकि बहुधा यह उनकी नीति सूची में नहीं है ? हिंदी चलचित्रों ने भारतीय संस्कृति और हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को पूर्व से ही सदैव आहत किया है । आमिर खान के चित्रों में निरंतर ऐसा होता देखा गया है । चलचित्र में आमिर खान को मोहम्मद नाम के एक पाकिस्तानी आतंकवादी को बचाते हुए भी दिखाया गया है । क्या वास्तव में यह संभव है कि ‘एक भारतीय सैनिक को सेना और शत्रु के लोगों के बीच अंतर विदित न हो ?´
संपादकीय भूमिका
|