सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवलेजी के ओजस्वी विचार
कहां पश्चिमी विचारधारा और कहां हिन्दू धर्म !
‘पश्चिमी विचारधारा और शोध कार्य केवल सुखप्राप्ति के लिए होते हैं । मानव की सुख की लालसा कभी पूर्ण नहीं होती, इसलिए अनेक शोध करने पर भी मानव अधिक और अधिक दुखी ही होते जा रहा है । इसके विपरीत हिन्दू धर्म ईश्वर प्राप्ति हेतु अर्थात चिरंतन आनंद की प्राप्ति हेतु मार्गदर्शन करता है, इसलिए हिन्दू धर्म का पालन करनेवाला कभी दुखी नहीं होता ।’
‘सर्वधर्म समभाव’ शब्द की व्यर्थता !
‘जिस प्रकार अनपढ व्यक्ति का यह कहना कि ‘सभी भाषाओं के अक्षर समान होते हैं’, उसका अज्ञान दर्शाता है । उसी प्रकार ‘सर्वधर्म समभाव’ कहनेवाले अपना अज्ञान दर्शाते हैं । ‘सभी औषधियां, सभी कानून समान ही हैं’, ऐसा ही कहने के समान है, ‘सर्वधर्म समभाव’ कहना !’
शोकांतिका !
‘पहले घूस (रिश्वत) लेनेवाले को खोजना पडता था, अब घूस न लेनेवाले को खोजना पडता है !’
– सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवले