कानपुर (उत्तरप्रदेश) में मोहरम के जुलूस के उपरांत श्री हनुमान मूर्ति की तोडफोड !
नई देहली – देश में अभी मोहरम मनाया गया । इस प्रसंग में मुसलमानों द्वारा धार्मिक जुलूस निकाले जाते हैं । इस जुलूस के समय उत्तरप्रदेश, बिहार एवं मध्यप्रदेश में कुछ स्थानों पर मुसलमानों द्वारा हिंसाचार किया गया । कानपुर के यशोदानगर में रास्ते के निकट के मंदिर की श्री हनुमान मूर्ति तोडी । इसके साथ ही अनेक स्थानों पर हिन्दुओं की दुकानें भी लूटी गईं । यह जानकारी मिलते ही बडी संख्या में हिन्दू एकत्र हुए । घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों पर कार्यवाही का आश्वासन देकर परिस्थिति नियंत्रण में रखी ।
Violent clashes erupt during Muharram procession in Bareilly, Varanasi, Islamists pelt stones, video viralhttps://t.co/2fMi5RavI7
— OpIndia.com (@OpIndia_com) August 10, 2022
संपादकीय भूमिकाउत्तरप्रदेश में भाजपा की सरकार होते हुए भी ऐसी घटनाओं का होना हिन्दुओं को अपेक्षित नहीं ! |