संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तानी आतंकवादियों पर प्रतिबंध के प्रस्ताव को चीन का विरोध
न्यूयॉर्क (अमेरिका) – संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत और अमेरिका ने पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन के प्रमुख मसूद अजहर के छोटे भाई अब्दुल रौफ अजहर पर विश्वस्तर पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा था । इस प्रस्ताव को ‘प्रतिबंध समिति’ के १५ सदस्यों की सहमति होती, तो यह प्रस्ताव पारित हो जाता; लेकिन चीन ने इसका विरोध किया । अब्दुल रौफ अजहर कंदहार विमान अपहरण का एक आरोपी है ।
China says it needs more time to assess US, India proposal to blacklist JeM chief’s brother at UNSC @spatranobis https://t.co/Fq6Lgu1FFz
— Hindustan Times (@HindustanTimes) August 11, 2022
१. चीन के प्रवक्ता ने कहा कि, हमें इस प्रस्ताव पर विचार और अध्ययन करने के लिए थोडा समय और चाहिए । समिति में ऐसे प्रस्तावों को रोकने का नियम होकर इस प्रकार से अनेक प्रस्ताव रोके गए हैं ।
२. अमेरिका के प्रवक्ता ने कहा कि, इस वर्ष चीन ने दूसरी बार पाकिस्तानी आतंकवादियों पर प्रतिबंध का विरोध किया है । इसके पूर्व लष्कर-ए-तोयबा के आतंकवादी अब्दुल अर रहमान मक्की पर प्रतिबंध के प्रस्ताव का भी चीन ने विरोध किया था ।
संपादकीय भूमिकाचीन स्वयं उघूर मुसलमानों पर अत्याचार कर रहा है तथा अन्य देशों के जिहादी आतंकवादियों का बचाव कर रहा है, यह चीन की दोहरी चाल है ! |