अटारी सीमा पर भारत का सबसे ऊंचा राष्ट्रध्वज के स्थान पर खलिस्तानी झंडा फहराने का खलिस्तानियों का षड्यंत्र !
अमृतसर (पंजाब) – पाक सीमा पर अटारी में सबसे ऊंचे राष्ट्रध्वज के स्थान पर खलिस्तानी ध्वज फहराने का षड्यंत्र ‘सिक्ख फॉर जस्टिस’ नामक खलिस्तानी आतंकवादी संगठन ने रचा है । यहां ३६० फुट की ऊंचाई पर भारत का राष्ट्रध्वज फहराया गया है ।
SFJ planning to replace Tiranga with Khalistan flag at Attari border? IB on alert after suspicious video of burqa-clad womanhttps://t.co/qggUujOUPJ
— OpIndia.com (@OpIndia_com) August 9, 2022
१. इस संदर्भ में एक वीडियो सामाजिक माध्यमों में प्रसारित हुआ है । इसमें बुरखाधारी महिला कह रही है, ‘सिक्ख फॉर जस्टिस’ संगठन को कश्मीर के अलगाववादियों का पूरा समर्थन है । अटारी सिक्खों के गुरु की भूमि है, परंतु भारत वहां तिरंगा फहरा रहा है । गत ७५ वर्षों से सिक्खों की भूमि भारत के नियंत्रण में है । हमारा उद्देश्य अटारी सीमा पर तिरंगे के स्थान पर खलिस्तानी झंडा फहराना है । हम कश्मीरी मुजाहिदीन (जिहाद के लिए लडनेवाले) खलिस्तान के युद्ध में सिक्ख भाई-बहनों के साथ हैं । अल्लाहू अकबर (अल्ला महान है)
२. इस वीडियो में २६ जनवरी २०२१ को लाल किले पर से तिरंगा हटाकर सिक्ख किसानों द्वारा पीला ध्वज फहराए जाना दिखाया है । इसके साथ ही दूसरे प्रसंग में तिरंगे ध्वज पर गोलीबारी करते दिखाया गया है ।
३. अन्वेषण यंत्रणा इस वीडियो की जांच कर रही है । इस महिला का अभिज्ञान (पहचान) प्राप्त करने का प्रयत्न किया जा रहा है ।