नीतीश कुमार ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ !
|
पाटलिपुत्र (बिहार) : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा से गठबंधन तोडकर, मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देने के पश्चात अगले ही दिन राष्ट्रीय जनता दल (राजद) तथा अन्य सहयोगियों सहित महागठबंधन की स्थापना की । नीतीश कुमार ने १० अगस्त को पुनः मुख्यमंत्री पद की शपथ ली । इस समय राजद नेता तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली ।
#NitishTejashwiBandhan#BiharPolitics Updates : Nitish Kumar takes oath as Bihar CM, Tejashwi Yadav as Dy CM.
Watch to catch all the live updates. pic.twitter.com/01FotgPZgR
— TIMES NOW (@TimesNow) August 10, 2022
इस महागठबंधन में कुल ७ दल हैं । महागठबंधन में सभी दलों के कुल १६४ विधायक हैं और उन्होंने ९ अगस्त को इन विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा था । उसके पश्चात १० अगस्त को राज्यपाल ने उन्हें शपथविधि के लिए आमंत्रित किया ।