बलात्कार प्रकरण के अपराधी ने जमानत पर छूटते ही पीडिता का पुन: किया बलात्कार !
बलात्कार का वीडियो बनाकर शिकायत वापस लेने के लिए धमकी
जबलपुर (मध्यप्रदेश) – बलात्कार प्रकरण में बंदी बनाए गए अपराधी विवेक पटेल ने जमानत पर छूटते ही चाकू का डर दिखाकर पीडिता का पुन: बलात्कार किया । साथ ही उसने बलात्कार का वीडियो बनाकर पीडिता को धमकी दी, ‘मेरे विरोध में की गई शिकायत वापस नहीं ली, तो यह वीडियो प्रसारित करुंगा’ ।
MP: Out on bail, man rapes same woman along with friend; films act#MadhyaPradesh #CrimeNewshttps://t.co/l4FtnQbIOZ
— India TV (@indiatvnews) August 3, 2022
पटेल ने २ वर्ष पूर्व पीडिता का बलात्कार किया था, जिसके उपरांत उसे बंदी बनाया गया था । एक वर्ष के कारावास के उपरांत वह जमानत पर छूटा । छूटने के उपरांत वह पीडिता के घर पहुंचा और उसका पुन: बलात्कार किया । ‘विरोध किया, तो जान से मार दूंगा’ ऐसी धमकी देते हुए उसने पीडिता का बलात्कार किया । विवेक के साथ उसका मित्र भी आया था, जिसने बलात्कार होते समय वीडियो बनाया था ।
संपादकीय भूमिकाइस घटना से ध्यान में आता है कि, बलात्कारियों पर द्रुत गति न्यायालय में –(मुकदमा) चला कर उन्हे फांसी का दंड मिलना कितना आवश्यक है ! सरकार इस दृष्टि से कब प्रयास करेगी ? |