महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल का विस्तार : १८ विधायकों को मंत्रीपद की शपथ

शीघ्र ही होगा विभाग वितरण !

मुंबई, ९ अगस्त (संवाददाता) : महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल में और १८ मंत्रियों का समावेश हुआ है । ९ अगस्त को राजभवन में राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने नई सरकार के १८ विधायकों को मंत्रीपद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई । मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में शपथविधि समारोह संपन्न हुआ ।

भाजपा एवं शिंदे गुट के प्रत्येक के ९ विधायकों ने इस प्रसंग में शपथ ली । भाजपा के राधाकृष्ण विखे पाटील,  सुधीर मुनगंटीवार, चंद्रकांत पाटील, डॉ. विजयकुमार गावित, गिरीश महाजन, रवींद्र चव्हाण, मंगलप्रभात लोढा, सुरेश खाडे एवं अतुल सावे, शिंदे गुट के गुलाबराव  पाटील, दादाजी भुसे, संजय राठोड, संदिपान भुमरे, उदय सामंत, तानाजी सावंत, अब्दुल सत्तार, दीपक केसरकर एवं शंभूराज देसाई ने शपथ ली । मंत्रीपद की शपथ संपन्न तो हो गई, परंतु अभी विभाग-वितरण नहीं हुआ है । मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रसारमाध्यमों के प्रतिनिधियों से बात करते हुए बताया कि ‘शीघ्र ही विभाग-वितरण किया जाएगा ।’