भोपाल में दो बांग्लादेशी आतंकवादियों को बंदी बनाया ।
भोपाल (मध्यप्रदेश) – राष्ट्रीय अन्वेषण तंत्र ने (‘एन.आइ.ए.’ ने) यहां से दो बांग्लादेशी नागरिकों को बंदी बनाया है । अपराधियों के नाम हमीदुल्ला उर्फ समीद अली मियां तथा महम्मद सहादत हुसेन उर्फ अबिदुल्लाह हैं तथा वे ‘जमात-उल्-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश’ आतंकवादी संगठन के स्थानीय गुट के रूप में कार्यरत थे । ७ आतंकवादियों से उनका संबंध होने की जानकारी प्राप्त हुई है । उन सभी लोगों को इससे पूर्व ही बंदी बनाया गया है ।
NIA yesterday arrested two Bangladeshi nationals identified as #Hamidullah and Md. Sahadat Hussain from #Bhopal, in the case relating to the arrest of six active cadres of JMB, including three illegal Bangladeshi immigrants from #Aishbagh, Bhopal: NIA pic.twitter.com/0cbj4JUtJn
— The Times Of India (@timesofindia) August 8, 2022
संपादकीय भूमिकासरकार को ऐसे लोगों पर तीव्र गति न्यायालय में मुकदमा चला कर उन्हें फांसी का दंड मिलने हेतु प्रयास करना चाहिए ! |