उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तीन दिनों में बम से उडाने की धमकी
शाहिद खान नामक मुसलमान के मोबाइल से भेजा गया है संदेश
लक्ष्मणपुरी (उत्तरप्रदेश) – उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ‘तीन दिनों में बम से उडा देंगे’, ऐसी धमकी का संदेश सामाजिक माध्यमों द्वारा दिया गया है । उत्तरप्रदेश मुख्यालय के ‘११२’ इस वॉट्सएप क्रमांक पर यह संदेश प्राप्त हुआ है । पुलिस द्वारा की जांच में सामने आया कि, शाहिद खान नामक मुसलमान के मोबाइल से यह संदेश भेजा गया है । पुलिस ने बताया कि, आरोपी के विरोध में अपराध प्रविष्ट कर लिया गया है और उसे जल्द ही बंदी बनाया जाएगा । इसके पूर्व भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस प्रकार की धमकियां अनेकों बार आई हैं ।
‘Will kill CM Yogi Adityanath in 3 days’: UP police receives death threat on WhatsApp helpline#YogiAdityanath #UttarPradesh https://t.co/o7GA8iu48A
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) August 9, 2022
संपादकीय भूमिकाइससे ध्यान में आता है कि, अपराधियों को किसी का भी डर नहीं रहा ! यह सरकारी तंत्र के लिए लज्जास्पद ! |