स्वयं के गुप्तचर जहाज का श्रीलंका दौरा स्थगित होनेसे कुढ गया चीन !
जहाज के दौरे को भारत का विरोध कायम
कोलंबो : भारत के तीव्र विरोध के पश्चात चीन के गुप्तचर जहाज का श्रीलंका दौरा स्थगित करने से चीन को कुढन हो रही है ।
Chinese 'spy ship' docking: Beijing seeks urgent meeting with Lankan authorities after request to defer plans https://t.co/yR0LdFbHbo
— TOI World News (@TOIWorld) August 7, 2022
भारत ने इस जहाज के श्रीलंका दौरे का विरोध करते हुए कहा था कि ‘चीन का गुप्तचर जहाज श्रीलंका में आने से भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को संकट उत्पन्न हो सकता है ।’ भारत के विरोध के पश्चात श्रीलंका के परराष्ट्र मंत्रालय ने चीनी दूतावास को निर्देश दिया है कि ,’जब तक दोनों देशों में आगे की विस्तृत चर्चा नहीं हो जाती, तब तक गुप्तचर जहाज ‘युआन वांग ५’ श्रीलंका न भेजे । इसकारण, चीन के श्रीलंका के राजदूतों ने श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की भेंट लेकर जहाज का दौरा स्थगित करने से पूर्व प्रथम चीन के शी जिनपिंग सरकार से चर्चा करने की सूचना की । इसलिए चीन के गुप्तचर जहाज का दौरा श्रीलंका सरकार के लिए सिरदर्द बन गया है ।