जाली कागजपत्रों द्वारा ४०० करोड की भूमि पर कब्जा किया !
खेडा (गुजरात) में मुसलमानों का लैंड जिहाद !
खेडा (गुजरात) – खेडा जिले के नडियाद में लैंड जिहाद का प्रकरण सामने आया है । यहां की मतार तहसील में मुसलमान समाज के लोगों द्वारा जाली कागजपत्रों द्वारा ४०० करोड रुपये मूल्य की भूमि खरीदने का मामला सामने आया है । वर्ष २०१२ से अभी तक भूमि खरीदने और बेचने के ६२८ संदेहास्पद प्रकरण सामने आए हैं । प्रशासन ने ५०० से अधिक लोगों को नाटिस भेजकर इस संबंध में साक्ष्य प्रस्तुत करने का आदेश दिया है, साथ ही प्रशासन ने २५० प्रकरणों में कानूनी आधार पर भूमि जप्त भी की है ।
एक ही समुदाय ने हथिया ली ₹400 करोड़ की 2000 बीघा जमीन, मंदिर का बदल दिया नाम: गुजरात के खेड़ा में ‘लैंड जिहाद’ पर सरकार सख्त#Gujarat #LandJihadhttps://t.co/xq3mbDWgIr
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) August 8, 2022
संपूर्ण प्रकरण ‘लैंड जिहाद’ ! – गुजरात के राजस्वमंत्री राजेंद्र त्रिवेदी
इस प्रकरण में राज्य के राजस्वमंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने स्वयं मतार तहसील कार्यालय में जाकर १ सहस्र ९३० प्रकरणों की जांच करने का आदेश दिया, साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘इस प्रकरण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी’ । उन्होंने प्रश्न भी रखा कि, ‘एक ही धर्म के लोग सामूहिक रुप से यहां की भूमि कैसे खरीद रहे हैं’ । ‘इसकी जांच की जाएगी कि उनका उद्देश्य क्या था’ । इसकी भी जांच की जाएगी कि, ‘इस हेतु उनके पास पैसे कहां से आए और किसने दिए’ । इस प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भी जांच की जा सकती है । यह संपूर्ण प्रकरण ‘लैंड जिहाद’ का ही प्रतीत होता है । उन्होंने कहा कि, ‘यहां के प्राणनाथ महादेव मंदिर की भूमि बेंचने के लिए मंदिर का नाम ही बदल दिया गया’ ।
संपादकीय भूमिकाइतनी बडी मात्रा में घोटाला होने तक प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और पुलिस सो रही थी क्या ? |