बांग्लादेश में मंदिरों पर आक्रमण कर श्री कालीमाता तथा श्रीगणेश की प्रतिमाओं को किया ध्वस्त
मदरसा के ३ छात्रों को बनाया गया बंदी
ढाका (बांग्लादेश) – बांग्लादेश के केनमारी मंदिर में मदरसा के ३ मुसलमान छात्रों ने श्री कालीमाता तथा श्रीगणेशजी की प्रतिमाओं को ध्वस्त कर दिया है । उन तीनों को बंदी बनाया गया है । मंदिर समिति ने उन्हें मंदिर के निकट के मैदान पर फुटबॉल खेलने के लिए मना किया था; इसीलिए उन्होंने प्रतिमाएं ध्वस्त कर दीं । साथ ही उन छात्रों ने पाठ पढाने (सबक सिखाने) की धमकी भी दी थी ।
Two Hindu temples were attacked in Bangladesh's Mongla Upazila. Police arrested three Muslims. All those arrested are madrasa students. @StateIRF#BangladeshiHindusUnderAttack pic.twitter.com/dc4NkoQzJg
— Voice Of Bangladeshi Hindus 🇧🇩 (@VoiceOfHindu71) August 7, 2022
संपादकीय भूमिकायह बात पुनः एक बार स्पष्ट है कि मदरसा के छात्र सीखते क्या हैं ? तथा वे करते क्या हैं ? इस घटना के विषय में भारत सरकार बांग्लादेश को कब उत्तर पूछेगी ? |