भारत ने भारतीय सागर की सीमा में घुसपैठ करनेवाली पाकिस्तानी युद्धनौका को भगाया !
गांधीनगर (गुजरात) – गुजरात के समुद्र में घुसपैठ करनेवाली पाकिस्तान की ‘आलमगीर’ युद्धनौका को भारत के डॉर्नियर विमान तथा तटरक्षक दल के सैनिकों ने भगा दिया । यह घटना पिछले माह में होने की बात अब सूत्रों द्वारा सामने आई है ।
A #Pakistan Navy warship had attempted to sneak into India last month, but was stopped by the Indian Coast Guard, as per sources.
(@manjeetnegilive)https://t.co/LasH4htL8Z— IndiaToday (@IndiaToday) August 7, 2022
१. आलमगीर युद्धनौका को गुजरात से सटे भारतीय समुद्र में घुसपैठ करते देख कर समुद्री सीमा पर पहरा देनेवाले डॉर्नियर विमान ने उसे भारतीय सीमा के बाहर जाने की चेतावनी दी । इसे पाकिस्तान की इस युद्धनौका ने अनदेखा किया । विमान के वैमानिक ने पाकिस्तानी युद्धानौका का उद्देश्य जानने हेतु रेडियो संचार सेट पर कॉल भी किया; परंतु पाकिस्तानी युद्धनौका के कैप्टन ने कोई उत्तर नहीं दिया । तत्पश्चात पहरा देनेवाले दल द्वारा आक्रामक रूप धारण करने पर यह युद्धनौका पीछे मुडी ।
२. आलमगीर युद्धनौका वर्ष २०१० में अमेरिका ने पाकिस्तान को दी थी । उस पर २ हेलिकाप्टर तैनात करना संभव है । अमेरिका से पाकिस्तान आते समय इस युद्धनौका ने स्पेन, तुर्की तथा सौसऊदी अरेबिया के नौदल के साथ युद्धाभ्यास किया है ।
संपादकीय भूमिकाआकाश, भूमि एवं जल इन मार्गाें से भारत में निरंतर घुसपैठ करनेवाले पाकिस्तान में घुस कर अब भारत को एक बार उसे निश्चित रूप से पाठ पढाना चाहिए ! |