रा.स्व.संघ के पदाधिकारियों पर आक्रमण; सय्यद वसीम को बंदी !
कोलार (कर्नाटक) – यहां के मालुर क्षेत्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष तथा कोलार जनपद सचिव श्री. रवि पर सय्यद वसीम नामक धर्मांध मुसलमान ने चाकू से आक्रमण किया । उसमें रवि घायल हो गया । उसके उपचार हो रहे हैं । इस घटना के निषेधार्थ संघ एवं विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मालुर में ६ अगस्त को निषेध आंदोलन किया ।
RSS worker attacked in Malur; 1 held https://t.co/KoMWUnw8oy
— TOI Bengaluru (@TOIBengaluru) August 7, 2022
यहां के मरिखांबा मंदिर के निकट रवि की दुकान है । वहां सय्यद वसीम तथा अन्य एक में किसी कारण से विवाद हुआ था । दोनों का वाद समाप्त करने हेतु रवि उनके पास गया । उस समय वसीम ने रवि को ही अपशब्द कहते हुए उस पर चाकू से वार किए । रवि द्वारा मालुर पुलिस स्टेशन में परिवाद प्रविष्ट करने के पश्चात वसीम को बंदी बनाया गया है ।
संपादकीय भूमिकाहिन्दुबहुल भारत में हिन्दुओं के नेता असुरक्षित ! हिन्दुत्वनिष्ठों पर हो रहे आक्रमण रोकने के लिए हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करना ही एकमात्र उपाय ! |