केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सैनिक द्वारा सहकर्मियों पर की गोलीबारी में एक की मृत्यु, दूसरा घायल
कोलकाता (बंगाल) – यहां के ‘इंडियन म्युजियम’ में ‘केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल’ के सैनिक ने उसके सहकर्मियों पर ‘एके ४७’ रायफल से चलाई गोली में सहायक उपनिरीक्षक रंजीत कुमार सरानी की मृत्यु हो गई, तो सहायक कमांडेंट सुवीर घोष घायल हो गए । गोली चलाने वाले सैनिक का नाम ए.के. मिश्रा है ।
#WATCH | Continuous firing by CISF Constable from his AK 47 in the Indian Museum CISF Barrack situated at Kolkata’s Park Street. One died on spot, while another was injured. The constable who fired is still inside, Kolkata Police force deployed on spot pic.twitter.com/WqucNr0RJA
— ANI (@ANI) August 6, 2022
गोली चलने के बाद परिसर में भगदड मच गई और नागरिकों में डर का वातावरण निर्माण हो गया था । घटना के उपरांत कोलकाता पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर मिश्रा को बंदी बनाया । ‘गोली क्यों चलाई गई ?’ यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है । पुलिस द्वारा मिश्रा की जांच की जा रही है ।