भगवे कपडे, गले में नाग एवं भगवान शिव का जयघोष करते हुए भीख मांगनेवाले दो मुसलमानाें को बनाया बंदी !
मुसलमानों का अब ‘भीख जिहाद’ !
बदायूं (उत्तरप्रदेश) – यहां भगवे कपडे पहनकर, गले में नाग धारण कर एवं भगवान शिव का जयघोष कर भीख मांगनेवाले दो मुसलमानाें को पुलिस ने बनाया बंदी । इस प्रकरण में पशुप्रेमियों के परिवाद (शिकायत) करने पर वनविभाग के अधिकारियों ने इन दोनों को पकडकर पुलिस के सुपुर्द किया । अधिकारियों ने इन दोनों के नाम पूछे, तो पहले तो इन्होंने बताना टाला । फिर दबाव डालने पर उन्होंने बताया कि उनके नाम मुहम्मद एवं फरमान हैं और वे नूरपूर के रहनेवाले हैं । उनसे २ नाग एवं १ मोटर सायकल जप्त कर ली गई है । उन्होंने बताया कि वे जंगल से नाग पकडकर लाते हैं और फिर उनका विष निकालकर भीख मांगने के लिए उपयोग करते हैं ।