मलेशिया को १८ ‘तेजस’ लडाकू विमान (फाइटर जेट) उपलब्ध कराएगा भारत !
नई देहली – पिछले वर्ष अक्टूबर में, रॉयल मलेशियाई वायुसेना द्वारा २-सीटर १८ ‘तेजस’ इस भारतीय निर्मित लड़ाकू विमान की बिक्री का प्रस्ताव ‘हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स’ नामक सरकरी विमानों की निर्मिती करनेवाले आस्थापन (कंपनी) के सामने रखा गया था । तदनुसार, रक्षा मंत्रालय ने संसद को सूचित किया कि भारत उन्हें ये विमान उपलब्ध कराने जा रहा है । ये वजन में हल्के भारत निर्मित विशेष विमान हैं । रक्षा मंत्रालय का कहना है कि अमेरिका सहित अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, इजिप्त, इंडोनेशिया और फिलीपींस भी तेजस सिंगल-इंजन लड़ाकू विमान (जेट) खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं ।
#Malaysia to procure 18 #Tejas jets from India; #US, #Australia, #Indonesia too show interest https://t.co/w1c2e2ZJWt
— India TV (@indiatvnews) August 5, 2022
पिछले वर्ष, भारत सरकार ने ८३ तेजस विमानों के निर्माण के लिए हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को $६ बीलियन का ठेका दिया था । इसका वितरण वर्ष २०२३ से शुरू होनेवाला है ।