मुझे मुसलमान बाहुल्य क्षेत्र से पलायन करने के लिए विवश किया जा रहा है ! – पीडित मनीष शुक्ला की पुलिस में शिकायत
घर के बाहर खडे किए गए चार पहिया वाहन के कांच फोडे, घर पर पत्थर फेंके !
कानपुर (उत्तरप्रदेश) – यहां रावतपुर गांव के रहमतनगर, इस मुसलमान बाहुल्य क्षेत्र से मुझे पलायन करने के लिए विवश किया जा रहा है, ऐसा आरोप पीडित मनीष शुक्ला ने किया । इस विषय में शुक्ला ने रावतपुर पुलिस थाने में शिकायत प्रविष्ट की है । इस शिकायत में कहा है कि, मेरे घर के बाहर खडे मेरे चार पहिया वाहन के कांच फोडना, घर पर पत्थर फेंकना आदि माध्यमों से मुझे सताया जा रहा है । आरोपियों के विरोध में कार्यवाही न करने पर मुझे इस क्षेत्र से अपना घर छोडकर पलायन करना पडेगा ।
इस पर पुलिस ने आरोपियों के विरोध में अपराध प्रविष्ट कर जांच चालू की है । कल्याणपुर के पुलिस उपायुक्त दिनेश शुक्ला ने आश्वासन दिया है कि,‘इस प्रकरण के दोषियों को बंदी बनाकर उन्हें कारागृह में डाला जाएगा’ ।
संपादकीय भूमिका
|