पीलीभीत (उत्तरप्रदेश) यहां के अजीम के घर से पूरे १ टन विस्फोटक जब्त !
|
पीलीभीत (उत्तरप्रदेश) – यहां के खपरैल क्षेत्र में अजीम नामक व्यक्ति के घर से पूरे १ टन विस्फोटक जब्त किया गया । इस प्रकरण में पुलिस ने अजीम और उसके बेटे तस्लीम को बंदी बनाया है । पिछले मास की ३ जुलाई को घर में रखे विस्फोटकों के फटने से अजीम की तीन बेटियों की मृत्यु हो गई थी । तीनों उस समय नमाजपठन कर रहीं थीं । इस विस्फोट में उसका दो मंजिला घर भी नष्ट हो गया था । इसके साथ ही पडोस के ११ घरों में दरारें आ गई थीं । अब विस्फोटकों को जब्त करने की कार्यवाही उसके दूसरे घर से की गई ।
नमाज पढ़ते दबकर मर गईं थी जिसकी 3 बेटियाँ, उसके घर से 10 क्विंटल विस्फोटक मिलाः पीलीभीत में अजीम बेग और उसका बेटा गिरफ्तार#UttarPradesh https://t.co/EVbPWzrMO6
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) August 5, 2022
पुलिस ने दी हुई जानकारी के अनुसार अजीम अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम करता है । जहां लोगों की बस्ती है, ऐसे स्थानों पर इसप्रकार का व्यवसाय करना अवैध है ।
संपादकीय भूमिकाअल्पसंख्यक समुदाय है अपराध में बहुसंख्य ! |