चीन अपने लडाकू विमान लद्दाख सीमा से दूर रखे ! – भारत ने दी चीन को चेतावनी
नई देहली – लद्दाख की सीमा पर चीन द्वारा उसके लडाकू विमान उडाने के प्रकरण में भारत ने चीन को चेतावनी दी है । ‘चीन अपने विमान सीमा से दूर रखे’, भारत ने चीन से ऐसा कहा है । इस संदर्भ में आयोजित दोनों ही देशों के सैन्याधिकारियों की बैठक में यह चेतावनी दी गई । कुछ दिन पूर्व चीन के लडाकू विमान भारत की सीमा के बिल्कुल निकट आ गए थे । चीन ताइवान की सीमा से १६ किलोमीटर की दूरी पर सैन्य अभ्यास कर रहा है ।
इस संदर्भ में वायुदलप्रमुख वी.आर. चौधरी ने कहा, भारत निरंतर चीन की सीमा पर ध्यान रख रहा है । हमने हमारे लडाकू विमान तथा ‘रडार’ यहां पर नियुक्त(तैनात) किए हैं । इसके द्वारा आकाश में होनेवाली गतिविधियाें पर ध्यान रखना संभव होगा ।
संपादकीय भूमिकाचीन द्वारा ऐसी चेतावनी गंभीरता से लेने की संभावना अल्प होने के कारण भारत को भी स्वयं के लडाकू विमान चीन की सीमा के पास ले जाकर ‘जैसे को तैसा’ प्रत्युत्तर देना चाहिए ! |