तमिलनाडु में एल.टी.टी.ई. जैसा संगठन निर्माण करने का प्रयास
चेन्नई ( तमिलनाडु ) – तमिलनाडु में मई माह में पकडे गए नवीन चक्रवर्ती और संजय प्रकाश इन दो युवकों की राष्ट्रीय जांच तंत्र द्वारा (एन.आई.ए.) की जांच में सामने आया कि, उन्होंने ‘लिबरेशन टाइगर ऑफ तमिल ईलम्’ (एल.टी.टी.ई.) जैसा संगठन तैयार कर सशस्त्र संघर्ष करने की योजना बनाई है । इसके उपरांत एन.आई.ए. ने अपराध प्रविष्ट कर प्रतिबंधित संगठन से संबंधों के विषय में अधिक जांच चालू की है । इन दोनों के संपर्क में रहने वाले अन्य लोगों की भी जांच चल रही है ।
NIA ने तमिलनाडु में श्रीलंका के आतंकवादी संगठन लिट्टे की तर्ज पर संगठन बनाने और तमिलनाडु में हिंसा की साजिश के मामले में मुकदमा दर्ज किया-@optbabu की रिपोर्ट#NIA #Srilanka #TamilNadu https://t.co/fbEAbDvcLz
— ABP News (@ABPNews) August 3, 2022
मई माह में वाहनों की जांच के समय पुलिस ने इन दोनों पर संदेह होने के कारण बंदी बनाकर उनकी जांच की । तब उनके द्वारा दिए उत्तर के आधार पर वे जिस घर में रहते थे, वहां पिस्तौल, बंदूक बनाने के साधन, चाकू, मास्क और विस्फोटक पदार्थ मिले । उन्होंने बताया कि, ‘प्रकृति का दोहन रोकने के लिए हम बंदूकें तैयार कर रहे हैं’ । अधिक जांच करने पर उन्हें साथ देने वाला उनका मित्र कपिलर जो कि महाविद्यालय का छात्र है ,पुलिस द्वारा बंदी बनाया गया। इसके उपरांत यह प्रकरण एन.आई.ए. को सौंपा गया है ।