असम में अभी तक ८०० मदरसे बंद किए ! – मुख्यमंत्री सरमा
असम में आतंकवादी मुस्तफा के मदरसे पर बुलडोजर चला !
गुवाहाटी (असम) – भाजपा शासित उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश समान असम में भी माफिया, आतंकवादी और अन्य अपराधियों के अवैध निर्माण गिराने की प्रक्रिया चलाई जा रही है । असम के मोरीगांव जिले में आतंकवादी मुस्तफा उपनाम मुफ्ती मुस्तफा द्वारा चलाया जा रहा ‘जमीउल हुदा’ मदरसा बुलडोजर की सहायता से जमीनदोस्त किया गया । असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बताया कि, सरकार ने ही राज्य के ८०० सरकारी मदरसे बंद किए हैं । असम इस्लामिक कट्टरपंथियों का आश्रयस्थल बनता जा रहा है ।
असम में ‘योगी मॉडल’: ‘जिहादी मदरसे’ पर चला CM सरमा सरकार का बुलडोजर, आतंकी संगठन अंसार अल-इस्लाम से मिला था सम्बन्ध#Assam https://t.co/XRNGu6wpjV
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) August 4, 2022
मुस्तफा का यह मदरसा मोइराबारी क्षेत्र में था । उसे बांग्लादेश स्थित आतंकवादी संगठन ‘अन्सारुल्ला बांग्ला टीम’ और ‘अल्कायदा’ से संबंध रखने के लिए कुछ दिन पूर्व बंदी बनाया गया था, ऐसा मोरीगांव जिले के पुलिस अधीक्षक अपर्णा एन. ने बताया ।
इसके पूर्व २१ जुलाई के दिन असम डिब्रुगढ जिला प्रशासन ने कार्यकर्ता विनीत बगरिया को आत्महत्या करने के लिए प्रवृत्त करने वाले अपराधी बैदुल्ला खान के घर पर बुलडोजर चलाया था ।
संपादकीय भूमिकाअन्य भाजपा शासित राज्यों की सरकारों को भी इसी प्रकार की कार्यवाही करना अपेक्षित ! |