जनपदाधिकारियों द्वारा तमिलनाडु के ‘खाद्य उत्सव’ में गोमांसमिश्रित बिरियानी समाविष्ट न करने का आदेश !
तमिलनाडु अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग संतप्त
तिरुपथुर (तमिलनाडु) – तमिलनाडु के अंबुर में आयोजित एक ‘खाद्य उत्सव’ कार्यक्रम में तिरुपथुर के जनपदाधिकारियों ने गोमांसमिश्रित बिरियानी (‘बीफ बिरियानी’) समाविष्ट न करने का आदेश दिया है । अतः तमिलनाडु की अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग ने संताप व्यक्त किया है । आयोग ने बताया कि शासकीय कार्यक्रम में ‘बीफ बिरियानी’ समाविष्ट न करना, अर्थात भेदभाव करना ! आयोग ने तिरुपथुर के जनपदाधिकारी अमर कुशवाहा को ‘कारण दिखाएं’, सूचना पारित की है ।
Beef banned from menu at Tamil Nadu biryani festival, authorities asked to reconsider decision https://t.co/3A0Mqge4cQ via @indiatoday
— Pramod Madhav (@PramodMadhav6) May 12, 2022
यह ‘खाद्य उत्सव’ मई माह में आयोजित करने का आयोजन था; किंतु इस संदर्भ में वाद निर्माण होने से जिला प्रशासन ने वर्षा का कारण बताकर यह कार्यक्रम आगे आयोजित करने का विचार किया ।
संपादकीय भूमिकागोमाता हिन्दुओं के लिए पूजनीय है । शासकीय ‘खाद्य उत्सव’ में गोमांसमिश्रित बिरियानी को समाविष्ट करना, अर्थात हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करना ! |