देश के सर्व प्रादेशिक दल समाप्त होंगे होंगे : केवल भाजपा ही शेष रहेगा !
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का दावा
पाटलीपुत्र (बिहार) – भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश (जे.पी.) नड्डा बिहार में भाजपा के १४ जनपद कार्यशालाओं के अनावरण करने हेतु आए थे । उस समय उन्होंने वक्तव्य दिया कि भाजपा के विरुद्ध लडनेवाला एक भी राष्ट्रीय दल आज शेष नहीं रहा है । अपनी वास्तविक लडाई परिवारवाद के विरुद्ध है । यदि हम हमारी विचारधारा के अनुसार चलते रहें, तो देश के सर्व प्रादेशिक दल समाप्त हो जाएंगे । साथ ही उस समय उन्होंने यह भी कहा कि शिवसेना अब समाप्त होने की स्थिति में आ गया है ।
JP Nadda asserts 'no competition' at national level politics; 'Only BJP will survive' https://t.co/xc2tfQSnjH
— Republic (@republic) July 31, 2022
१. जे.पी. नड्डा ने उस समय शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस, लालू प्रसाद यादव का राष्ट्रीय जनता दल, समाजवादी दल, बिजू जनता दल, तेलंगाना राष्ट्र समिति इस प्रकार अनेक दलों का उल्लेख किया । उन्होंने बताया कि तमिळनाडु में परिवारवाद है । शिवसेना दल जो समाप्त होने की स्थिति में आ गया है, वहां भी यही है । राष्ट्रवादी कांग्रेस में भी परिवारवाद है । कांग्रेस तो अब भाई-बहन का दल हो गया है ।
२. नड्डा ने आगे यह भी कहा कि कांग्रेस कितने भी प्रशिक्षण शिविर आयोजित करे, उसका कोई लाभ नहीं होगा । उसे निभाने के लिए प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की आवश्यकता रहती है । दो दिनों में दल के संस्कार आत्मसात नहीं होते ।