ज्ञानवापी परिवाद में मुसलमानों के पक्ष में लडनेवाले अधिवक्ता अभयनाथ यादव की मृत्यु
वाराणसी – ह्रदयविकार का दौरा पडने से ज्ञानवापी परिवाद में मुसलमानों के पक्ष में लडनेवाले अधिवक्ता अभयनाथ यादव की मृत्यु ! ज्ञानवापी सर्वेक्षण के समय अभयनाथ यादव ने न्यायालय के आयुक्तों की भूमिका के संदर्भ में प्रश्नचिन्ह उपस्थित किए थे । साथ ही उस समय तलघर का वीडियो प्रसारित होने के संदर्भ में आपत्ति उठाकर न्यायालय से जांच की मांग की थी ।
Senior advocate Abhaynath Yadav, who led the team of lawyers for Anjuman Intezamia Masjid Committee in the Gyanvapi mosque case, died of cardiac arresthttps://t.co/8JWu5PLA9e
— Hindustan Times (@htTweets) August 1, 2022
ज्ञानवापी घटना में राखी सिंह की याचिका पर दिवानी न्यायालय में चल रही सुनवाई में अधिवक्ता अभयनाथ यादव मुसलमानों का पक्ष प्रस्तुत कर रहे थे । आयोग का कृति ब्यौरा स्पष्ट होने के पश्चात उन्होंने आपत्ति व्यक्त की थी ।
अधिवक्ता मदनमोहन यादव ने यह जानकारी दी है कि ह्रदयविकार का दौरा आने के पश्चात परिवारवालों ने उन्हें किसी व्यक्तिगत (प्राइवेट) चिकित्सालय में भर्ती किया । वहां उपचार के समय ही उनकी मृत्यु हो गई ।