‘बुकर’ पुरस्कार विजेता गीतांजली श्री का आगरा में होने वाला कार्यक्रम स्थगित
पुस्तक के माध्यम से देवताओं के विषय में आपत्तिजनक लिखने के विरोध में पुलिस में तकरार
आगरा (उत्तरप्रदेश) – अंतर्राष्ट्रीय ‘बुकर’ पुरस्कार से सम्मानित की गई लेखिका गीतांजली श्री की पुस्तक में हिन्दुओं के देवताओं के विषय में आपत्तिजनक लेख होने से उनके सम्मान में यहां आयोजित कार्यक्रम हिन्दुओं के विरोध के उपरांत स्थगित किया गया । गीतांजली के विरोध में पुलिस थाने में अपराध प्रविष्ट करने के उपरांत यह निर्णय लिया गया । सांस्कृतिक संगठन ‘रंगलीला’ और ‘आगरा थिएटर क्लब’ ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था ।
Agra: #Booker winner #GeetanjaliShree‘s event cancelled as man files complaint against novel #RetSamadhi (#TombOfSand) https://t.co/Q1ZPP9Nbtd
— The Times Of India (@timesofindia) July 31, 2022
इस विषय पर बोलते हुए ‘रंगलीला’ के अनिल शुक्ला ने बताया, ‘‘गीतांजली श्री द्वारा पार्वतीजी तथा शिवजी, इन देवी-देवता के विषय में आपत्तिजनक मत व्यक्त करने के कारण हाथरस के संदीप कुमार पाठकजी ने गीतांजली श्री के विरोध में तकरार की है ।’’ लेखिका गीतांजली के अनुसार उन्हें बिना कारण राजनीतिक विवाद में खींचा जा रहा है ।
संपादकीय भूमिकाहिन्दुओं के देवताओं का अपमान करने वालों को पुरस्कार मिलता है, यह ध्यान में लें ! ऐसों पर अपराध प्रविष्ट कर कार्यवाही होनी चाहिए, तब ही ऐसे लोगों में डर निर्माण होगा ! |