पी.एफ.आई. के दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम पर पुलिस द्वारा बंदी
विहिप की मांग पर कार्यवाही !
नई दिल्ली – जिहादी संगठन पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पी.एफ.आई.) की ओर से ३० जुलाई के दिन यहां के झंडेवालान भाग में जनसम्मेलन आयोजित किया गया था; लेकिन दिल्ली पुलिस द्वारा इस कार्यक्रम पर बंदी लगाने के कारण यह कार्यक्रम रद्द किया गया । विश्व हिन्दू परिषद ने इस कार्यक्रम को रोकने की मांग पुलिस से की थी ।
Delhi Police denies permission for Islamist PFI’s ‘Save The Republic’ rally in the National Capital, VHP had written a letter against it: Detailshttps://t.co/FAOfeVcBjh
— OpIndia.com (@OpIndia_com) July 30, 2022
संपादकीय भूमिकाऐसी मांग क्यों करनी पडती है ? पुलिस स्वयं सामने आकर कार्यवाही क्यों नहीं करती ? |