पाक चीनी नागरिकों पर हुए आतंकवादी आक्रमणों की भरपाई के रुप में उन्हें देगा ९१ करोड रुपए !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान ने चीन के नागरिकों को १ करोड १५ लाख डॉलर (९१ करोड ३० लाख रुपए) हानि भरपाई देने का निर्णय लिया है । पिछले वर्ष पाक के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के सबसे बडी जल विद्युत परियोजना के समय आतंकवादियों द्वारा किए आक्रमण में १० चीनी नागरिक मारे गए तथा २६ नागरिक घायल हुए थे । मारे गए लोगों में अधिक संख्या में अभियंता थे । पाक के तत्कालीन विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी ने इस आक्रमण के पीछे भारतीय गुप्तचर संस्था ‘रॉ’ के होने का आरोप लगाया था । इस घटना पर चीन ने अप्रसन्नता व्यक्त की थी । चीन को समझाने के लिए पाक कें मंत्री कुरेशी और सेना के अधिकारियों को चीन जाना पडा था ।
#Pakistan has decided to pay over USD 11.5 million in compensation to 36 Chinese nationals working on a major hydropower project who either died or were injured in a terrorist attack in the restive Khyber Pakhtunkhwa Province last year.
https://t.co/URj7bI7CC9— Economic Times (@EconomicTimes) July 30, 2022
संपादकीय भूमिकादिवालिया हो रहा पाक चीन से कर्ज लेता है और उसी पैसों से उन्हे हानि भरपाई करता है, ऐसा ही कहना पडेगा ! |