चीन में वुहान के मछली बाजार से फैला कोरोना !
प्रसिद्ध पत्रिका ‘साइंस’ में प्रकाशित शोध में दावा
नई दिल्ली – विश्व में कोरोना महामारी का प्रसार चीन के वुहान शहर के मछली और मांस बाजार से होने का दावा ‘साइंस’ पत्रिका ने साक्ष्यों के आधार पर किया है । (इस कारण भारत को चीन को विश्व के करोडों लोगों की मृत्यु के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उस पर अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर कठोर प्रतिबंध लगाने का प्रयास करना चाहिए ! -संपादक)
Where did the pandemic begin?
Was it from nature or a lab?
Since the start, this fundamental question has gone unanswered.
Until now.
Out in @ScienceMagazine: SARS-CoV-2 emerged into humans via the live animal trade at the Huanan Seafood Market.https://t.co/hnl9j3E6j6
— Dr. Angela Rasmussen (@angie_rasmussen) July 26, 2022
इसके पहले भी इस प्रकार के दावे किए गए हैं । इस पत्रिका में प्रकाशित किए गए दो शोधों में यह दावा किया गया है ।