अल्पवयीन बालिकाओं की तस्करी करने के प्रकरण में केरल का पादरी बंदी (गिरफ्तार)

कोजिकोड (केरल) – केरल में अन्य राज्यों से अल्पवयीन बालिकाओं की तस्करी करने के प्रकरण में कोजिकोड रेलवे संरक्षक दल ने चर्च के एक पादरी को बंदी बनाया है । आरोपी का नाम जेकब वर्गीस है और वह ‘करुणा चॅरिटेबल ट्रस्ट’ का संचालक भी है । वह स्वतंत्र पेन्टेकोस्ट चर्च से संबंधित है । कोजिकोड रेलवे पुलिस ने लगभग १२ बालिकाओं की तस्करी करने वाले एक बिचौलिये को भी पकडा है । उनके नाम लोकेश कुमार तथा श्यामलाल हैं, वे राजस्थान के नागरिक हैं । इन बालिकाओं को मंगलवार को वडोदरा से ओखा एक्सप्रेस से लाया गया । उन्हें ‘करुणा चॅरिटेबल ट्रस्ट’ के चिकित्सालय में रखा जाना था । वर्तमान में इन बालिकाओं को रेलवे पुलिस की ‘बाल कल्याण समिति’ को सौंपा गया है । बालिकाएं निर्धन परिवार से हैं ।

अन्वेषण में यह भी पता चला कि ‘करुणा चॅरिटेबल ट्रस्ट’ आवश्यक कागदपत्रों (दस्तावेजों) के अभाव में कार्यरत था । आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अलुवा पुलुवाही के चिकित्सालय में बालिकाओं को शिक्षा दिलाने के लिए वे केरल ला रहे थे ।

संपादकीय भूमिका

ध्यान रखिए कि ऐसे वृत्त तथाकथित धर्मनिरपेक्ष प्रसारमाध्यम प्रकाशित नहीं करते !