संभल (उत्तर प्रदेश) में मदरसे के मौलवी द्वारा ६ साल की बच्ची पर बलात्कार।
(मौलवी : इस्लाम के धार्मिक नेता)
संभल (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मौलवी ने ६ साल की बच्ची पर बलात्कार किया । पुलिस ने पीडित लडकी के परिजनों के परिवाद के आधार पर मौलवी के विरुद्ध याचिका प्रविष्ट की है । इसके उपरांत पुलिस ने आरोपी मौलवी को बंदी बना लिया है ।
Uttar Pradesh: Maulvi rapes 6-years-old girl inside mosque, used to teach her Islamic scriptureshttps://t.co/axfnQ8P08O
— OpIndia.com (@OpIndia_com) July 28, 2022
प्रतिदिन की तरह पीडित लडकी धार्मिक शिक्षा के लिए परिसर के मदरसे में गई थी । वहां मौलवी उवेश ने उसे बहला-फुसलाकर उस पर बलात्कार किया । पीडित लडकी किसी तरह घर पहुंची और घरवालों को बलात्कार की जानकारी दी; किंतु पीडित लडकी के परिवारवालों ने बदनामी के डर से प्रकरण को दबा दिया और लडकी को इस घटना के विषय में किसी को न बताने की चेतावनी दी । तदुपरांत में पीडिता के परिजनों ने आपस में चर्चा कर याचिका प्रविष्ट की ।
संभल के मुख्याधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीडिता की मां के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी मौलवी के विरुद्ध याचिका प्रविष्ट की है । पीडित लडकी को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है । इस प्रकरण में आगे की कानूनी कार्रवाई चल रही है ।
संपादकीय भूमिकासरकार को ऐसे वासनांधाओं पर कार्रवाई करने के साथ इस प्रकार चलनेवाले मदरसों पर बंदी लगानी चाहिए ! |