औरंगाबाद (बिहार) में १०६ विद्यालयों में रहता है ‘शुक्रवार’ को अवकाश !
औरंगाबाद (बिहार) – जिले के १०६ उर्दू विद्यालय रविवार के स्थान पर ‘शुक्रवार’ को बंद रहते हैं, ऐसी जानकारी शिक्षा अधिकारी ने दी; लेकिन किसके आदेश पर अवकाश दिया जा रहा है, इस विषय में किसी को जानकारी नहीं है । जिला शिक्षा अधिकारी संग्राम सिंह ने बताया कि, पहले से ही शुक्रवार का अवकाश है । जिन विद्यालयों में उर्दू पढने वाले विद्यार्थी और मुसलमान शिक्षकों की संख्या अधिक है, वहां शुक्रवार का अवकाश रहता है । विशेषता यह है कि शिक्षा विभाग की दिग्दर्शिका में शुक्रवार के अवकाश का उल्लेख है ।
37 Govt Schools in Bihar Observe Friday as Weekly Holiday Instead of Sunday; NCPCR Seeks Report https://t.co/KaMOvBUJO3 pic.twitter.com/cK1LlcPPdC
— News18.com (@news18dotcom) July 28, 2022
शिक्षक संघ के नेता पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि, मैं १९९४ से शिक्षक हूं । जब से उर्दू विद्यालय में मेरी नियुक्ति हुई है, तब से शुक्रवार का ही अवकाश रहता है । यह किसके आदेश से दिया जा रहा है, यह मुझे भी ज्ञात नहीं ।
संपादकीय भूमिका
|