देहली में चपाती के लिए फिरोज खान ने एक हिन्दू रिक्शा चालक की हत्या कर दी
नई देहली : फिरोज खान उर्फ मन्नू ने यहां करोल बाग में एक रिक्शा चालक मुन्नू (उम्र ४०) के पेट में चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी । पुलिस ने फिरोज को बंदी बना लिया है । प्रत्यक्षदर्शी लखन ने कहा कि मुन्ना और मैं मित्र हूं और हम दोनों रिक्शा चलाते हैं । पिछली रात हम एक ढाबे पर भोजन करने गए थे कि फिरोज नाम का एक युवक वहां आया और उसने चपाती मांगी । मुन्ना ने उसे एक रोटी दी ।
A 40-year-old rickshaw puller was murdered after he allegedly refused to share a chapatti with a ragpicker in Delhi.@TanseemHaider https://t.co/0fNlJgXIEw
— IndiaToday (@IndiaToday) July 28, 2022
जब उसने दूसरी चपाती मांगी तो मुन्ना ने उसे मना कर दिया दिया । इस पर फिरोज को क्रोध आया और वह प्रतिवाद करने लगा । इस बार फिरोज ने मुन्ना के पेट में चाकू घोंपा और भाग गया । (ध्यान दें कि भिखारी जैसे धर्मांध के पास खाने के लिए कुछ नहीं था, किंतु एक हथियार था, ऐसे आक्रमणों से स्वयं की रक्षा करने के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण लें ! – संपादक)