राजस्थान में केवल ३ सप्ताह में ७० प्रतिशत वर्षा हुई !
|
नई देहली – देश के अत्यधिक राज्याें में भारी वर्षा हो रही है । अनेक स्थानों पर बाढ सदृश स्थिति है । इनमें राजस्थान राज्य में पिछले ३ सप्ताह में इस मौसम की ७० प्रतिशत वर्षा हुई । जोधपुर में २६ जुलाई को केवल एक ही दिन में मौसम की ८० प्रतिशत वर्षा हुई । २६ जुलाई को सायं समय तक यहां १८० मि.मि.वर्षा होने की टिप्पणी की गई । ऋतु विज्ञान विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राजस्थान के साथ गुजरात, मध्यप्रदेश, सिक्कीम, बंगाल एवं गोवा राज्य के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा हो सकती है । वहां अतिवृष्टि होने की चेतावनी दी गई है ।
Rajasthan receives 70 per cent of its monsoon rain in three weekshttps://t.co/vVZbFTSiCR
— The Indian Express (@IndianExpress) July 26, 2022
मध्यप्रदेश में वर्षा का कहर !
मध्यप्रदेश में २६ जुलाई को भोपाल, गुणा, सागर एवं बैतुल आदि जिलों में १ इंच से अधिक वर्षा हुई । अगले २४ घंटों में राज्य के १३ जिलों में ११.५ मि.मि. वर्षा होने की संभावना है ।
हिमाचल प्रदेश में १०० करोड रुपयों की धनहानि !
हिमाचल प्रदेश में वर्षा ने कहर कर दिया है । कहीं बादल फटने से एवं कहीं नालों में बाढ आने के कारण १०० करोड से अधिक रुपयों की हानि हुई है ।
उत्तरप्रदेश में ३० जुलाई तक भारी वर्षा होगी ।
उत्तरप्रदेश में अनेक जिलों में भारी वर्षा हो रही है । इनमें कानपुर में सबसे अधिक अर्थात १६ मि.मि. वर्षा की नोट हुई । मौसम विज्ञान विभाग द्वारा राज्य के अनेक जिलों में ३० जुलाई तक भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है ।
अनेक लोगों की मृत्यु हुई !
- २६ जुलाई को बिहार में ११ एवं उत्तरप्रदेश में ११ लोगाें की बिजली गिरने से मृत्यु हुई ।
- आंध्र प्रदेश में गोदावरी नदी में आई बाढ के कारण अबतक ७ लागों मृत्यु हुई ।
- राजस्थान के जोधपुर में ५ लोगों की पानी में डूब कर मृत्यु हुई ।
- वर्षा आरंभ होने के पश्चात अबतक गुजरात में १०० तथा महाराष्ट्र में ११० से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है ।
- आसाम में इस वर्ष बाढ एवं भूस्खलन के कारण १९७ लोगों की मृत्यु हुई ।