दारूबंदी वाले गुजरात में जहरीली दारू पीने से २८ लोगों की मृत्यु
३० लोग गंभीर रुप से बीमार
बोटाद (गुजरात) – जिले के रोजिद गांव में जहरीली दारू पीने के कारण अभी तक २८ लोगों की मृत्यु हुई है, तथा ३० लोग अभी भी गंभीर रुप से बीमार हैं । अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है । इस प्रकरण में पुलिस ने १० लोगों को बंदी बनाया है । गुजरात आतंकवादी विरोधी बल और कर्णावती अपराध शाखा के पुलिस इस घटना की जांच कर रहे हैं । मद्य तस्करों से यह दारू खरीदी गई थी, ऐसा प्राथमिक जांच में सामने आया है ।
Botad spurious liquor tragedy | A total of 28 people have died in the tragedy: Gujarat DGP Ashish Bhatia pic.twitter.com/BlC5hZdMkT
— ANI (@ANI) July 26, 2022
संपादकीय भूमिकादारूबंदी होने पर भी दारू उपलब्ध होती है और इसे पीकर कुछ लोगों की मृत्यु होती है, यह पुलिस और प्रशासन के लिए लज्जास्पद ! देश में कितने भी कानून और प्रतिबंध लगाए जाएं, तो भी अपराध रुकते नहीं । इसके लिए भ्रष्टाचार मुख्य कारण है । इसे दूर करने के लिए शासनकर्ताओं को युद्ध स्तर पर प्रयास करना आवश्यक है; लेकिन ‘भ्रष्टाचारी नहीं’, क्या ऐसे शासनकर्ता देश में हैं भी ? |