राज्यसभा में हंगामा मचानेवाले १९ सांसद एक सप्ताह के लिए निलंबित !
नई देहली – संसद के वर्षाकालीन अधिवेशन में राज्यसभा में नारेबाजी करने के प्रकरण में १९ सांसदों को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है । इससे पहले लोकसभा के ४ सांसदों को निलंबित किया था । अधिवेशन में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी), महंगाई आदि सूत्रों पर विरोधियों ने हंगामा मचाया । सरकार का कहना है कि विरोधी पक्ष कामकाज में बाधा डाल रहा है, जबकि विरोधियों का आरोप है कि सरकार इन प्रश्नों पर चर्चा करने में टालमटोल कर रही है । यह अधिवेशन १२ अगस्त तक चलनेवाला है ।
19 #RajyaSabha MPs Suspended Day After Action Against 4 Lok Sabha MPs https://t.co/kTN4DmJwjJ pic.twitter.com/hm5hz28Psw
— NDTV (@ndtv) July 26, 2022
संपादकीय भूमिकाकेवल निलंबन नहीं, अपितु उनसे अधिवेशन के लिए समय व्यर्थ करने के लिए दंड वसूलना चाहिए । इसके साथ ही उन्हे दिए जानेवाला वेतन एवं भत्ता रोक देना चाहिए ! |