पाकव्याप्त कश्मीरियों को कब मिलेगी स्वतंत्रता ? – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
जम्मू (जम्मू-कश्मीर) – पाकव्याप्त जम्मू कश्मीर में लोग आतंकवाद एवं अलगाववाद की बलि चढ रहे हैं । उन्हें न्याय मिलना चाहिए । वे आज भारत की ओर आशाभरी दृष्टि से देख रहे हैं । उन्हें स्वतंत्रता कब मिलेगी ? ऐसा प्रश्न राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महासचिव दत्तात्रेय होसाबळे ने किया । वे यहां एक कार्यक्रम में बोल रहे थे ।
J&K | Since 1947, Pakistan has made every attempt to propagate terrorism, separatism & war in J&K. Our army, police forces fought against it. I thank people of land who fought alongside them. Maharaja Hari Singh, acceded J&K to India: Dattatreya Hosabale, RSS Gen Sec (24.07) pic.twitter.com/7qsDlTms5u
— ANI (@ANI) July 25, 2022
होसाबळे आगे बोले, ‘‘वर्ष १९४७ से पाकिस्तान द्वारा पाकव्याप्त कश्मीर में आतंकवाद, अलगाववाद एवं युद्ध को प्रोत्साहन दिया जा रहा है । हमारी सेना एवं पुलिस गत अनेक वर्षाें से इसके विरोध में लढ रही है । पाकव्याप्त कश्मीर में जनता भारतीय सेना के साथ आतंकवाद एवं अलगाववाद से लड रही है । उनका मैं आभार मानता हूं ।
शिवशंकर के भारत में होते हुए माता शारदा पाकव्याप्त कश्मीर में कैसे हो सकती हैं ? – संरक्षणमंत्री राजनाथ सिंह
‘कारगिल विजय दिन’ के उपलक्ष्य में जम्मू के गुलशन मैदान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । इस अवसर पर कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर संरक्षणमंत्री राजनाथ सिंह ने प्रश्न किया ‘शिवरूप बाबा अमरनाथ हमारे यहां हैं, जबकि माता शारदा शक्तिस्वरुपा नियंत्रण रेखा के परे (पाकव्याप्त कश्मीर में), ऐसा कैसे हो सकता है ?’