किशनगंज (बिहार) में १९ पाठशालाएं रविवार की अपेक्षा ‘शुक्रवार’ के दिन बंद !
पाठशालाओं में ८० प्रतिशत मुसलमान छात्र पढने के कारण अनेक वर्षाें से चली आ रही यह परंपरा !
किशनगंज (बिहार) – जनपद के १९ पाठशालाओं में बिना सरकारी आदेश के शुक्रवार को छुट्टी दी गई है । शिक्षा विभाग का कहना है कि मुसलमानबहुल क्षेत्र होने के कारण यहां यह परंपरा आरंभ हुई है ।
After Jharkhand, 19 state-run schools in Muslim-dominated areas in Bihar’s Kishanganj district observe weekly offs on Fridayhttps://t.co/0ZkEFeqGSd
— OpIndia.com (@OpIndia_com) July 23, 2022
१. किशनगंज शहर की लाईन उर्दू मध्य विद्यालय की प्राचार्या झरना बाला ने बताया कि यहां एक भी उर्दू पाठशाला नहीं है, सभी हिन्दी पाठशालाएं हैं; किंतु यहां शुक्रवार को छुट्टी दी गई है, क्योंकि पाठशाला में मुसलमान छात्रों की संख्या ८० प्रतिशत है । वर्ष १९०१ में हमारी पाठशाला स्थापित हुई । उस समय से यहां शुक्रवार के दिन छुट्टी रहती है तथा रविवार के दिन पाठशाला का कार्य चलते रहता है ।
२. किशनगंज जनपद के शिक्षाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता ने बताया कि यह परंपरा पुरानी है । इस संदर्भ में कोई भी आदेश नहीं है । इस संदर्भ में हम वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत कर शुक्रवार के दिन पाठशाला चालू रखने के संदर्भ में निर्णय लेंगे ।
३. किशनगंज के भूतपूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने शुक्रवार की छुट्टी का विरोध किया है । उन्होंने बताया कि धर्म एवं पंथ को शिक्षा से दूर रखना चाहिए ।
संपादकीय भूमिका
|